सोचने की बात
बूढ़ी अम्मा ने कहा, “वर्षा अवश्य होगी।”
तुम्हारे विचार से बूढ़ी अम्मा ने गोमा से यह बात क्यों कही?
बूढ़ी अम्मा ने गोमा से यह बात इसलिए कही ताकि वह सिर्फ वर्षा पर निर्भर रहकर अपना वक्त बर्बाद न करे। बूढ़ी अम्मा चाहती थी कि गोमा वृक्ष के नीचे आराम करने की बजाए अपने खेत जोतना शुरू कर दे। ताकि जब कभी बारिश हो तो उसके खेतों को पर्याप्त पानी मिल सके और उसके जीवन में फिर से खुशियां लौट सकें। बूढ़ी अम्मा की बात सुनने से गोमा को फायदा भी हुआ। वर्षा होने से पहले ही वह अपने खेतों का काम पूरा कर चुका था।